सेफ्टी और हेल्थ हमारी मुख्य प्राथमिकता : आर. टी. माण्डेकर

उदयपुर। खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में 48वें खान सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। डबोक स्थित उदयपुर सीमेंट वक्र्स में गुरूवार को हुए समारोह में उत्कर्ष एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली एवं उनकी गुणवत्ता के मानकों के आधार पर विभिन्न खदानों के मध्य 250 पुरस्कारों का वितरण किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि आर.टी. माण्डेकर (डिप्टी डायरेक्टर जनरल डीजीएमएस) एवं जगदीश राज श्रीमाली (यूनियन संरक्षक) राजस्थान इंटक थे। समारोह की अध्यक्षता नवीन कुमार शर्मा, (पूर्णकालिक निदेशक, उदयपुर सीमेंट वक्र्स) ने की। कोर्डिनेटर बी दयासागर, डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी) (उदयपुर रीजन), को-कोर्डिनेटर विशाल गोयल, डिप्टी डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी), कन्वेनर के पी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, मांइस उदयपुर सीमेंट वक्र्स और सेकेट्ररी सी एस दाधीच थे।
आर.टी. माण्डेकर ने माइंस में होने वाली कैजुअल्टी एवं नवाचार के बारे में कहा कि हमारी जर्नी 1902 से शुरू हुई थी। आज हमें 125 साल पूरे हुए हैं लेकिन जब से हमने जर्नी शुरू की थी तब से प्रति 1000 पर प्लस वन थी जो आज घटकर पॉइंट वन हो गई है लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं। हम इसे जीरो पर लाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी हमारा मुख्य फोकस डीजीटाईशन पर है। उन्होंने कहा कि हमारा भरोसा टेक्नोलॉजी पर है। इसके साथ ही सेफ्टी और हेल्थ पर हमारा मुख्य ध्यान रहता है। हालांकि सेफ्टी और हेल्थ मुख्य रूप से केंद्र सरकार का पार्ट है लेकिन हम राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि राज्य सरकार का नेटवर्क केंद्र सरकार से बड़ा और ज्यादा मजबूत होता है। हम सभी मिलकर साथ में काम करेंगे तो सेफ्टी और हेल्थ को ज्यादा मजबूत बना पाएंगे। हेल्थ के अंदर हमने अन्य मेडिकल सुविधाओं के साथ ही ईएसआई हॉस्पिटल को भी शामिल किया है।


समारोह अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा (पूर्णकालिक निदेशक, उदयपुर सीमेंट वक्र्स) ने बताया कि समारोह में डीजीएमएस के अधिकारी गण (सी. पलानी मलाई डायरेक्टर  (इलेक्ट्रिकल), टॉम मैथ्यू, डायरेक्टर (एनडब्ल्यूजेड) एवं जे. पी. वर्मा, डायरेक्टर (मैकेनिकल), निरंजन कुमार, डिप्टी डायरेक्टर (माइंस सेफ्टी) संकेत कुमार, डिप्टी डायरेक्टर(मैकेनिकल) एवं एस. शंकरैया, डिप्टी डायरेक्टर (इलेक्ट्रिकल) एवं 52 माइंस के ओनर्स, माइंस ऐजेंट, माइंस मैनेजर एवं अधिकारियों ने भाग लिया। आयोजन में विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट्स को 30 स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि ने इन स्टॉलों का रिबिन काटकर शुभारंभ किया। आयोजन में उदयपुर क्षेत्र की सभी सीमेंट कंपनियां, हिन्दुस्तान जिंक, मार्बल माइंस, सोप स्टोन माइंस व अन्य खदानों के तकरीबन 1000 से ज्यादा अधिकारियों एवं वर्करों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में खान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए और उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कैटेगिरी में 250 पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का मुल उद्देश्य जीरो हार्म, जीरो दुर्घटना व सुरक्षित खान प्रक्रिया के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना रहा। कोर्डिनेटर बी दयासागर डायरेक्टर माइंस सेफ्टी ने कहा कि इस आयोजन में एक्जीक्यूटिव बोडी मिटिंग के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर कोंफ्रेंसेज की गई।
उल्लेखनीय है कि गत 13 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लैग ऑफ सेरेमनी से हुआ। उसके बाद 19 अक्टूबर तक निरीक्षण एवं 11-12 नवंबर को ट्रेड टेस्ट का आयोजन हुआ। अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, (पूर्णकालिक निदेशक, उदयपुर सीमेंट वक्र्स) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आयोजन को उदयपुर सीमेंट वक्र्स को देने पर आभार जताया।

Related Posts

उदयपुर कायाकिंग खिलाडियों को रेसक्यू बोट देने की घोषणा की

उदयपुर। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात देते हुए 15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की है। यह घोषणा सांसद…

उदयपुर में मेवाड़ा कलाल समाज की क्रिकेट प्रीमियर लीग में दो मुकाबले हुए

उदयपुर। उदयपुर में कलाल समाज की क्रिकेट प्रतियोगिताएं चल रही है। मेवाड़ा कलाल प्रीमियर लीग (एमकेपीएल) के मैच एमबी-ए क्रिकेट मैदान पर हो रहे हैं। इसमें दूसरे दिन गुरुवार को दो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ऑस्ट्रेलिया से भारत हारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जसप्रीत बुमराह रहे बेस्ट बॉलर

  • January 5, 2025
  • 6 views
ऑस्ट्रेलिया से भारत हारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जसप्रीत बुमराह रहे बेस्ट बॉलर

लेकसिटी में कवि सम्मेलन : भूलकर नाज ना करना उधारी किस्मत पे,हमने बारिश में भी जलते मकान देखें हैं..

  • January 5, 2025
  • 8 views
लेकसिटी में कवि सम्मेलन : भूलकर नाज ना करना उधारी किस्मत पे,हमने बारिश में भी जलते मकान देखें हैं..

महिला गाड़ी में बैठी, चार जनों ने वीडियो बनाए और 5 लाख मांगे, पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया

  • January 2, 2025
  • 11 views
महिला गाड़ी में बैठी, चार जनों ने वीडियो बनाए और 5 लाख मांगे, पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया

उदयपुर की भंवरासिया घाटी पर माहौल गर्माया, वाहनों पर पथराव

  • January 2, 2025
  • 9 views
उदयपुर की भंवरासिया घाटी पर माहौल गर्माया, वाहनों पर पथराव

उदयपुर कायाकिंग खिलाडियों को रेसक्यू बोट देने की घोषणा की

  • January 2, 2025
  • 9 views
उदयपुर कायाकिंग खिलाडियों को रेसक्यू बोट देने की घोषणा की

उदयपुर कोर्ट परिसर बलीचा शिफ्ट हो और आयड़ चौकी बने थाना – शहर विधायक

  • December 29, 2024
  • 11 views
उदयपुर कोर्ट परिसर बलीचा शिफ्ट हो और आयड़ चौकी बने थाना – शहर विधायक