उदयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा के कहा कि उदयपुर में जल्दी ही एयर कार्गाे कॉम्प्लेक्स बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के विमानन मंत्रालय ने सिद्धातिक रूप से राजसिको को एयर कार्गाे कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की अनुमति दे दी है और स्थान भी चिन्हित कर दिया गया है। 


अरोड़ा शुक्रवार को उदयपुर में एयर कार्गाे कॉम्प्लेक्स के लिये डबोक एयरपोर्ट पर चिन्हित जगह का अवलोकन किया और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्हें बताया गया कि उदयपुर से हस्त शिल्प, इमारती पत्थर, खनिज उत्पादन और फल व सब्जियां के निर्यात व शादी विवाह तथा स्थानीय उधोग की आपूर्ति के लिये आयात की खासी संभावनाएं हैं।
राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब उदयपुर अंतर्राट्रीय मानचित्र पर अपना स्थान स्थापित करेगा और यहां से आयात व निर्यात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी नंदिता भट्ट, श्री सूरजभान, श्री आकाश आला व श्री दिनेश सेठी अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *