उदयपुर। नेता प्रतिप्रक्ष गुलाब चंद कटारिया ने पुरोहितों का तालाब व फूलों की घाटी का निरीक्षण किया। फूलों की घाटी में पोधो व हरियाली की बढ़त पर संतोष व्यक्त किया। आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं , प्रकृति के अनुरूप विकसित करने का वन अधिकारियों को सुझाव दिया l पुरोहितों का तालाब पर भी पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने व झील की ओर सुरक्षा हेतु लोहे की रेलिंग लगाने हेतु नगर विकास प्रन्यास के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। पुरोहितों का तालाब का पर्यटकों के बीच व विवाह समारोह के दिनों में फोटोग्राफी की लोकप्रियता पर संतोष व्यक्त किया कि इस तरह के पर्यटन स्थल जो उदयपुर के आस पास विकसित होने से पर्यटकों का उदयपुर में ठहराव बढ़ेगा जिससे यहां की अर्थ व्यवस्था , आमदनी में वृद्धि होगी l दौरे में प्रन्यास के पूर्व चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली भी साथ रहे।