उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं उनके प्रतिनिधियों को सहयोग करने तथा परियोजना से संबंधित कार्यां में जिला स्तर पर एक समन्वय स्थापित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बुनकर समय समय पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुरुप कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
कलक्टर देवड़ा ने बताया कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-गांधीनगर-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए डीपीआर का कार्य सौंपा गया है। इस परियोजना का 653 किमी हिस्सा उदयपुर सहित राज्य के 7 जिलों में से गुजरता है। प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कॉरिडोर एक उच्च प्राथमिकता की परियोजना है जिसका पर्यवेक्षण उच्च स्तर से किया जा रहा है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *