उदयपुर। शहर के मोची बाजार में हुई एक घटना में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। लोगों ने भी कहा… कि हिंदू मुस्लिम समुदाय में प्रेम हो तो ऐसा। दरअसल यहां शहर के मोचीवाड़ा में पलटन मस्जिद का आखरी ताजिया निकल रहा था। तभी संभवतः दीया या अगरबत्ती से अचानक ताजिए में आग लग गई। इस दौरान हिंदू समुदायों के लोगों ने जब आग लगती हुई देखी तो तुरंत आगे आकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इन हिंदू परिवारों के त्वरित प्रयासों से आग पर तुरंत काबू पाया गया और कुछ ही देर में आग बुझ गई। 
इन लोगों के कड़ी प्रयासों से बुझी आग
आग बुझाने में आशीष चौवाड़िया, पायल चौवाडिया, राजकुमार सोलंकी, लक्ष्य सोलंकी, कृष्णा मुंडाविया, खुश सोलंकी, लव सोलंकी, राज कुमार सोलंकी, शारदा सोलंकी, गोपाल सोलंकी, रेखा सोलंकी, नीता सोलंकी आदि का प्रमुख योगदान रहा जिन्होंने मिलकर ताजिये की आग को बुझाया। इससे ना सिर्फ एक हादसा होते-होते टल गया बल्कि यह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी बन गयी । 
सौहार्द के उदाहरण पर कलेक्टर ने जताई खुशी
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सांप्रदायिक सौहार्द की ऐसी मिसाल पर खुशी जताई है। इधर घटना होने के बाद एडीएम (शहर) प्रभा गौतम एवं संयुक्त निदेशक नगर विकास कुशल कोठारी भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

Udaipur_news
About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *