Public News

उल्लास 2023 पारम्पारिक खेल प्रतियोगिता से हुआ आगाज

उल्लास 2023 पारम्पारिक खेल प्रतियोगिता से हुआ आगाज

उदयपुर। सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में 2 दिवसीय पारम्पारिक खेल टूर्नामेन्ट उल्लास 2023 का आगाज महिला सशक्तिकरण रैली से हुआ।
महिलार प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि रैली में सबसे आगे अन्तरराष्ट्रीय वेट लिप्टर राजकुमारी यादव के नेतृत्व में जैन समाज की 400 से अधिक महिलाएं अलग-अलग टीमों के रूप में राष्ट्रध्वज एवं जैन ध्वज लेकर पुरे उल्लास के साथ चल रही थी।
उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री एवं महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि पिछले एक दशक से भारतीय संस्कृति को अक्षुण रखने के लिए पारम्पारिक खेलों का यह इवेंट आयोजित किया जा रहा है। इसे आने वाले वर्ष में मुवमेंट में बदलकर आगे बढऩा होगा। सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से भाग लेते हुए सकारात्मक सोच के साथ प्रतिस्पर्धा में अपना हुनर दिखाना होगा। समारोह की मुख्य अतिथि वेट लिप्टर राजकुमारी यादव ने सभी को शुभकानाएं प्रेषित की। विशिष्ठ अतिथि संस्थान कोर्डिनेटर चन्द्रप्रकाश चोरडिया तथा महामंत्री मनीष गलूंडिया थे।


महामंत्री सोनल सिंघवी ने बताया कि पीटीआई प्रीति तलेसरा, प्रवीण कोठारी के निर्देशन में प्रथम दिन रिले रेस एवं सितोलिया आउटडोर एवं इन्डोर गेम में शतरंज का आयोजन किया गया। रिले रेस में 13 टीमों के 65 प्रतिभागी तथा सितोलिया की 20 टीमों में 150 प्रतिभागी एवं शतरंज में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

ये टीमें रही विजेता
संयोजिका ऋतु मारू ने बताया कि रिले रेस में मुस्कान टीम, पंच परेमेष्ठी टीम, हमराही ग्रुप, रिप्ले टीम, प्रेरणा बहु मण्डल टीम, एसएमएस टीमें फाइनल में पहुंची जिसमें रिप्ले टीम प्रथम, एसएमएस टीम द्वितीय एवं हमराही टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं, शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न राउण्ड से गुजरते हुए सुमन सिंघवी प्रथम, आंचल धाकड़ द्वितीय, कविता मूणोत तृतीय रही तथा सितोलिया प्रतियोगिता में 8 टीमें क्वाटर फाइनल में पहुंची और क्वाटर फाइनल, सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को होगा। साथ ही खो-खो एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


स्वागत विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया। धन्यवाद महामंत्री सोनल सिंघवी ने ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में मंजू फत्तावत, हेमलता कुकड़ा, राजश्री मूणोत, कल्पना वस्तावत, आशा अदा कोठारी, सुनीता बेलावत, सुशीला मेहता, उर्मिला नागोरी, सुमन डामोर, मंजू मेहता, मीना तलेसरा, सोनाली जैन, चित्रलेखा तलेसरा, नीना पगारिया, सुनीता लोढ़ा का सहयोग रहा।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *