उदयपुर। लेकसिटी की कलाकार एवं मेकअप आर्टिस्ट लायरा बजाज को जयपुर में आयोजित अवॉर्ड शो में इंडो इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने दिया।
यह अवॉर्ड उन्हें बेस्ट कलाकार एवं मेकअप आर्टिस्ट के रूप में दिया गया | इस कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगरी में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुके 51 हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमे से उदयपुर की लायरा बजाज को बेस्ट कलाकार एवं मेकअप आर्टिस्ट के लिए ये अवार्ड दिया गया।
इस अवार्ड शो में सेलिब्रिटी गेस्ट मलाइका अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि फ़र्स्ट इंडिया ग्रूप के सीईओ जगदीश चंद्रा, पुलिस निरीक्षिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ग्राह्मिण मानवेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य अतिथि अकादमिक स्कॉलर, मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक डॉ. परिन सोमानी,मुख्य आयोजक आरएसजी इवेंट्स से रिंकू सिंह गुर्जर, अम्बालिका शास्त्री उपस्थित थे।
लायरा बजाज कई वर्षो से इस फील्ड में काम कर रही है। उन्होंने अपनी शुरुआत मॉडलिंग से की फिर इसके साथ साथ मेकअप आर्टिस्ट का काम भी शुरू किया, वे कई बॉलीवुड एवं टेलीविजन सेलिब्रिटी के साथ काम कर चुकी है। उनके कार्य की कई सेलिब्रिटी ने सराहना की है। उनके यह अवार्ड मिलने के पीछे उनकी कई सालों की मेहनत है। उन्हें इससे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं। लायरा बजाज बहुत ही जल्द उदयपुर में अपना एक मॉडलिंग मेकअप स्टूडियो लॉन्च करने वाली है |