उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2025 की रंगत सोमवार को और बढ़ गई। टाउन हॉल में दीपावली मेले की तीसरी शाम मस्ती भरे नगमो के दीवानों के नाम रही। प्रसिद्ध बैंड एवं कलाकारो ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का दिल जीत लिया। कई सुपरहिट फिल्मों को म्यूजिक देने वाले एवं पीपली लाइव फेम इंडियन ओसियन बैंड कलाकारों के आते ही उदयपुर वासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट व हूटिंग कर जोरदार तरीके से स्वागत किया।
स्वागत का जवाब बैंड द्वारा “झीनी” गाने से दिया। कार्यक्रम में कैंडिस, बॉलवीविल, रेल सी, मन कस्तूरी गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की फिर उसके बाद मा रीवा, जादू माया, साउथी आदि से लगातार एक से बढ़कर एक सुपर डुपर हिट नगमों से उदयपुर वासियों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। “इंडियन ओसियन बैंड” ने भारतीय रागों को रॉक, जैज़ और लोक संगीत के तत्वों के साथ मिलाते हुए ऐसे जलवा दिखाया कि दर्शक अपने कदमों को आगे नहीं बढ़ा सके।
बैंड के सुरीले प्रदर्शन से पूरे वातावरण को बदल दिया, इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने भी साथ गाने गाए। युवा दिलों की धड़कन यह बैंड प्रसिद्ध कलाकार का समूह हैं अपनी गायिकी ओर रोक म्यूजिक की जुगलबंदी से युवाओं के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। ज्ञात रहे की बैंड की सोशल मीडिया पर प्रमुख फेन फॉलोइंग है। रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को शुरुआत से ही बांध रखा, हर प्रस्तुति पर युवाओं ने ठुमके लगाये। सोमवार सायं आयोजित हुए कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीपली लाइव सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में दिया म्यूजिक। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने स्वागत किया।
इंडियन ओशन बैंड की स्थापना 1990 में नई दिल्ली में हुई थी यह पूरी तरह एक भारतीय फ्यूजन रॉक बैंड है, जो अपनी अलग तरह की म्यूजिकल शैली के लिए जाना जाता है। यह बैंड पारंपरिक भारतीय धुनों एवं रागों को रॉक, जैज़ और लोक संगीत के साथ मिलाता है। बैंड को भारत में फ्यूजन रॉक शैली का अग्रदूत माना गया है और उनके संगीत में सूफीवाद और पर्यावरणवाद जैसे विषय भी शामिल हैं। आमिर खान की पीपली लाइव फिल्म में म्यूजिक इन्हीं के द्वारा दिया गया था, इसी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक भी इसी बैंड द्वारा दिया गया।
बैंड की सबसे लोकप्रिय एल्बमों में “कंदिसा”, “झीनी” और “डेज़र्ट रेन” शामिल हैं। उनके संगीत को कई फ़िल्मों में भी दिखाया गया है, जिनमें पुरस्कार विजेता फ़िल्में “मसान” और अनुराग कश्यप की “ब्लैक फ्राइडे” शामिल हैं। उनका बहुप्रतीक्षित आगामी एल्बम, “तू है”, हाल ही में रिलीज़ हुआ है। बैंड में राहुल राम, अमित किलम, निखिल राव, हिमांशु जोशी जैसे हित गायक है जो अपनी प्रस्तुतियों ने समा बांधते है।
दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का आगाज।
मेला संयोजक दिनेश मंडोवरा ने बताया कि सोमवार को मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ मिराज ग्रुप के लक्ष्मण सिंह दीवान, मयंक पाठक, निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना आदि ने मां सरस्वती एवं विघ्न विनाशक गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

मांगणियार ग्रुप ने छोड़ी दिलो में छाप
नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोमवार को एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में इंडियन ओशन बैंड के साथ ही बाड़मेर राजस्थान के फकीरा खान मंगनियार कलाकारो ने राजस्थानी गानों में ऐसी प्रस्तुति दी की दर्शक भाव विभोर होकर झूमने लगे। 30 कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक राजस्थानी गानों को गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। ग्रुप द्वारा मंच से शुरुवात मां करणी के गीत गाकर दी जिस पर दर्शकों ने तालियों से पूरे मेले को गुंजायमान कर दिया। फकीरा के मा करणी के भजन से मेले में भक्तिमय माहौल बन गया। भजन के बाद फकीरा ने उपस्थित दर्शकों का स्वागत वारी जाऊ रे बलिहारी जाऊ रे एवं केसरिया बालम आवो नि पधारो म्हारे देश आदि गीत गाकर किया। ग्रुप में छोटे छोटे कलाकारों ने आवो आवो आवो मेरे कृष्ण कन्हैया आवो, ठरकी छोकरा, बापू सेहत के लिए तू तो हरिकारक है आदि गीत गाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया।
पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत को लगातार आगे बढ़ा रहे है फकीरा।
नगर निगम मेले में अपनी प्रस्तुति देने आए फकीरा खान ने बात करते हुए कहा है कि राजस्थानी संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। हमारे परिवार के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ राजस्थानी संस्कृति और पारंपरिक गीत सीखते है। इसी गीतों को हम जिंदा रखने के लिए गायकी का अध्ययन करवाते हैं जिससे हमारी पीढ़ियों की परंपरा जो चली आ रही है उसे हम हमेशा के लिए कायम रख सके। ग्रुप में लगभग 100 से भी अधिक सदस्य इस कला को जीवंत रखने के लिए प्रयासरत है। वही उदयपुर में अपने 30 सदस्यों के साथ फकीरा खान ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर मेले में उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। राजस्थानी गीतों ने मेले को पूरी तरह मेवाड़ ओर मारवाड़ की हवाओं को एक कर दिया।
मांगणियार राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में रहने वाला एक मुस्लिम समुदाय है, जो पारंपरिक लोक संगीत के लिए प्रसिद्ध है। ये पेशेवर संगीतकार हैं जो पीढ़ियों से राजपूतों और धनी व्यापारियों के संरक्षण में रहे हैं, और उनके गीत मौखिक इतिहास के रूप में पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे हैं। मंगणियार अपनी वेशभूषा, वाद्ययंत्रों जैसे कमैचा और खरताल, और सूफी संगीत के लिए जाने जाते हैं।
मंगलवार को होगी सचेत एवं परंपरा की धमाकेदार सिंगर नाइट
नगर निगम दीपावली मेला 2025 के तहत मंगलवार को भारत के प्रसिद्ध सिंगर कपल सचेत टंडन एवं परंपरा ठाकुर द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से उदयपु वासियों को गाने पर मजबूर किया जाएगा।






