उदयपुर (अमोलक न्यूज़ Andolan News)। ओसवाल सभा उदयपुर के चुनाव में रविवार लेट नाइट अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। इसमें प्रकाश कोठारी के के सिर पर फिर जीत का सेहरा बंधा। वे लगातार दूसरी बार जीते है। उन्होंने संजय भंडारी को हराया।
देर रात को निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी को पुनः ओसवाल सभा का अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की। कोठारी ने 1211 वोटो के अंतर से अपनी जीत हासिल की है। ओसवाल सभा के चुनाव में करीब 9500 हजार मतदाताओं में से 4548 मतदाताओं ने अपने मतों का
महाप्रज्ञ विहार में शाम को मतदान के ठीक बाद मतगणना का दौर शुरू हुआ जिसमें ओसवाल सभा के वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय भंडारी को 1211 वोटो से मात दी। जैसे ही अध्यक्ष पद पर प्रकाश कोठारी के 1211 वोटो से जीतने की घोषणा हुई तो टीम कोठारी में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रकाश कोठारी को फूल मालाओं से लाद दिया।

साथ ही कार्यकारिणी के लिए 50 सदस्य के लिए भी मतदान हुआ था, जिसकी गणना देर रात्रि तक जारी रही जिसके परिणाम अब आएंगे।
इससे पहले ओसवाल सभा के चुनाव को लेकर रविवार को महाप्रज्ञ विहार में मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से मतदान का दौर शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान सभा से जुड़े मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।






