उदयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पहाड़ा में निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण किया गया। प्रधानाचार्य डॉ सीमा आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद ज्योति लोहार, विशिष्ट अतिथि राजेश जी चित्तौड़ा, ओम जी चित्तौड़ा महेंद्र जी नागदा, जगदीश जी पालीवाल, नंदकिशोर जी बागोरा, आनंदीलाल जी, चेतन जी वैष्णव , हरीश जी बागोरा, गणेश लाल तेली , दिलीप पुजारी थे। आभार श्रीमती सुलोचना जैन ने व्यक्त किया। संचालन श्रीमती निर्मला बहेड़िया ने किया।
