उदयपुर। राजस्थान में मॉडीफाई अनलॉक दो जून से लागू होगा लेकिन इससे पहले व्यापारियों ने जो कुछ समय दुकानें खोलने का दिया उसका विरोध किया है। व्यापारियों ने कहा कि इतने से समय में क्या व्यापार होगा और सुबह के समय में कौनसी ग्राहकी होती है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष एवं उदयपुर के उप महापौर पारस सिंघवी ने उदयपुर में एक बयान में कहा कि व्यापारी गाइडलाइन की पालना करेगा लेकिन कम से कम दो से तीन घंटे का समय तो दिया जाए। उन्होंने कहा कि मान रहे है कि जान है तो जहान है, लेकिन सरकार से आग्रह है कि इस विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रीमंडल व विधानसभा विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया मिलकर इस पर विचार करें।
सिंघवी ने कहा कि राहत प्रदान नहीं करेंगे तो व्यापारी राजस्थान में रोड पर आएगा, प्रदर्शन करेगा, उन पर मुकदमें दर्ज होंगे हम ऐसा नहीं चाहते है। पुलिस व गृह विभाग इसमें छूट तीन से चार घंटे बढ़ाए। सिंघवी ने कहा कि अगर केस फिर बढ़ जाते है तो फिर विचार कर सकते है, अभी केस कम हुए है, ऐसी स्थिति में तो छूट देनी चाहिए, इस अनलॉक का व्यापारियों को इंतजार था। इससे पूर्व गुजरात व उत्तरप्रदेश में राहत दी गई है तो यहां भी दी जाए।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *