उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी में कार्यरत कर्मचारियों ने अध्यक्ष डॉ दुलाराम सहारण को अकादमी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रावधान लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। अकादमी कर्मचारियों ने ज्ञापन में बताया कि संवेदनशील राज्य सरकार द्वारा निरंतर कर्मचारियों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं और इसी कड़ी में पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू किया गया है लेकिन अकादमी के कर्मचारी आज भी पेंशन लाभ से वंचित हैं। कर्मचारियों ने अध्यक्ष को दिए ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि सरकार उन्हें भी पेंशन स्कीम में शामिल करे जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। ज्ञापन के दौरान अकादमी स्टाफ के जयप्रकाश भटनागर, डाॅ. प्रकाश नेभनानी, राजेश मेहता, दिनेश अरोड़ा, रामदयाल मेहरा, रमेश कोठारी आदि उपस्थित रहे।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सुशीला मीणा से की मुलाकात
उदयपुर। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान द्वारा प्रशंसा के बाद चर्चित हुई आदिवासी प्रतिभा सुशीला मीणा और उसके परिजनों से गुरुवार को सांसद डॉ.मन्नालाल रावत भी उसके गांव रामेर…