उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान राष्ट्रीय महिला मोर्चा कि बैठक आज र्स्वॠतुविलास शान्ति सागर सभागार में संस्थान परम संरक्षक कुन्ती लाल जैन के मुख्य आतिथ्य में 6 अगस्त शनिवार को सावन लहरियां प्रोग्राम सकल दिगम्बर जैन समाज का रखने के निर्णय के साथ सम्पन्न। बैठक में नागदा समाज अध्यक्ष मन्जू गदावत ने प्रस्ताव रखा कि हमें सम्पूर्ण दिगम्बर समाज महिलाओं का सावन प्रोग्राम रखना चाहिए जिसका समर्थन चित्तोड़ा समाज अध्यक्ष मघु चित्तोड़ा ने किया, प्रस्ताव र्स्वसम्मति से पास किया। हुमड़ समाज की अध्यक्ष डॉ सीमा चम्पावत ने कहा कि सकल दिगम्बर जैन समाज की महिलाओं का एक जुट होना समाज के जैन समाज के लिए गौरव की बात है इस पर सभी ने अभिवादन किया। बीसा नरसिंहपुरा समाज अध्यक्ष वन्दना लोलावत ने प्रस्ताव रखा कि महिला वर्ग चाहता है कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रेम्पवाॅक कार्यक्रम रखा जाना चाहिए जिसका पुरजोर समर्थन दसा हुमड समाज अध्यक्ष डिम्पल डागरिया ने किया सदन ने र्स्वसम्मति से पास किया गया ।सरावगी समाज अध्यक्ष अन्जना गंगवाल ने बेस्ट ड्रेस्अप लहरियां क्वीन अवार्ड को कार्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन हुमड समाज अध्यक्ष सुशीला कारवा ने किया जिसे भी र्स्वसम्मत स्वीकार किया। जैन जाग्रति महिला मंच अध्यक्ष लीला कुड़ियां ने बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र का आयोजन रखा जाने का प्रस्ताव रखा जिसे अर्चना पटवारी ने महिला जाग्रति के लिए आवश्यक होने से समर्थन किया है। बैठक की अध्यक्षता माधुरी मुसलिया ने की एवं संचालन विभा सुरावत, कल्पना हाथी ने किया। बैठक में संस्थान महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष सारिका सुरावत, महामंत्री हेमलता जैन , विंध्या जावरिया, शर्मिष्ठा सेठ, भावना पंचोली, अर्चना चित्तोड़ा,नीला जैन,उषा मेहता,राखी मीनडा, आदि कमी संगठन के प्रति निधियों ने प्रस्ताव रखे। अन्त में परमसरक्षक ने सदन से आग्रह किया कि प्रथम एक से तीस तक आने वाली महिलाओं को टोकन दे उनमें तीन जनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टेलेंट प्रस्तुति, बेस्ट ड्रेस् लहरियां क्विन,प्रशन उत्तर राउंड को तीन तीन पुरस्कार दिये जाएंगे। जैन ने बताया कि कार्यक्रम हेतु दो निर्णायक मंडल बनेगा, कार्यक्रम संयोजक, सहसंयोजक, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने, कार्यक्रम स्थल तय कर आपको सूचना दी जाएगी ताकि आप सकल दिगम्बर जैन समाज के महिलाओं को भाग लेने हेतू आमंत्रित कर कार्यक्रम सफल बना सके।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *