उदयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का पालन नही करने वालों के विरूद्ध उदयपुर पुलिस ने कार्यवाही की।
उदयपुर जिले भर में पुलिस टीमों द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 27 जनवरी की शाम से 28 जनवरी की शाम तक फेस मास्क नही लगाने पर 1 चालान 1000 रूपये का बनाया तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कुल 276 चालान बनाकर 27600 रूपये जुर्माना वसूला। साथ एम.वी एक्ट में 150 चालान बनाकर कुल 20900 रूपये जुर्माना व 151 सीआरपीसी के तहत 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने जिले के सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था कि गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उदयपुर में 1265 कार्यों के लिए 650.11 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी, देखे सूची
उदयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत आमजन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री दिया कुमारी ने प्रदेश भर में 1265 सड़क…