

उदयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का पालन नही करने वालों के विरूद्ध उदयपुर पुलिस ने कार्यवाही की।
उदयपुर जिले भर में पुलिस टीमों द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 27 जनवरी की शाम से 28 जनवरी की शाम तक फेस मास्क नही लगाने पर 1 चालान 1000 रूपये का बनाया तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कुल 276 चालान बनाकर 27600 रूपये जुर्माना वसूला। साथ एम.वी एक्ट में 150 चालान बनाकर कुल 20900 रूपये जुर्माना व 151 सीआरपीसी के तहत 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने जिले के सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था कि गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।