उदयपुर। जिले की गोगुंदा थाना पुलिस ने कुओं से मोटर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रथम दृष्टया आरोपी शौक-मौज के खातिर दिन में पहले रैकी करता और रात में मौका देखकर कुओं से मोटर चोरी कर बाद में बेच देता।
थानाधिकारी के अनुसार थाने में 2 दिन पहले पानी की मोटर चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जांच में बडुन्दिया निवासी संदिग्ध युवक गणेश का नाम सामने आया। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बीतें एक सप्ताह में दो मोटर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी गणेशलाल की निशानदेही पर दो पानी की मोटरें भी जब्त कर ली है।
लेकसिटी में कवि सम्मेलन : भूलकर नाज ना करना उधारी किस्मत पे,हमने बारिश में भी जलते मकान देखें हैं..
उदयपुर। जिला प्रशासन उदयपुर एंव रेाटरी कलब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज सुखाड़ि़या रंगमंच पर पं. विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान 2024 के तहत विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।…