उदयपुर। करेंसी मेन के नाम से मशहूर लेकसिटी के डॉ. विनय भाणावत का नाम वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स के निर्णायक के. कौशिक ने बताया कि डॉ. विनय भाणावत का नाम विश्व स्तरीय करेंसी नोटों के संग्रह हेतु दर्ज कर प्रमाण पत्र व मेडल जारी किया गया। उक्त प्रमाण पत्र व मेडल यहाँ पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेंज अजयपाल लाम्बा ने प्रदान कर बधाई दी।
पिम्स में 250 नव आगन्तुक एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत एवं वाइट कोट सेरेमनी
उदयपुर। पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा, उदयपुर में नये एम.बी.बी.एस. विद्यार्थी 2025 का प्रेरण कार्यक्रम और वाइट कोट समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस…








