Public News

नीट यूजी आवेदन की अंतिम तिथि बढाई

नीट यूजी आवेदन की अंतिम तिथि बढाई

उदयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बढ़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। पहले जहां आवेदन के लिए अंतिम दिनांक 9 मार्च थी, वही अब इसे बढ़ाकर 16 मार्च कर दिया है।

करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की अंतिम तिथि पर विद्यार्थियों को आवेदन करते समय तकनिकी समस्या के कारण आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी, आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर ओटीपी नहीं मिल रहा था जिससे कई छात्र आवेदन से वंचित रह जाते इसका संज्ञान लेते हुए एनटीए तुरंत ही आवेदन की तिथि को बढ़ा दी, जिससे किसी भी कारण से आवेदन से वंचित विद्यार्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।
16 मार्च रात 10 बजकर 50 मिनट तक अपना नीट आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं, आवेदन फीस 16 मार्च रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा करवा सकेंगे।

उल्लेखनीय है की मेडिकल प्रवेश हेतु यह सेष की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसमे इस सबसे ज्यादा आवेदन के साथ ही रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए है, यह परीक्षा पेन -पेपर आधारित पांच मई को दोपहर दो से साढ़े पांच तक आयोजित की जाएगी। विदेश में भी 14 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

14 शहरों दुबई, अबू धाबी, शारजाह (यूएई), कुवैत शहर (कुवैत), बैंकॉक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलयेशिया), लागोस (नाइजीरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सऊदी अरब) और सिंगापुर में परीक्षा आयोजित होनी है। इन 14 शहरों में भारतीय मूल के लोगों की संख्या अधिक है। इस कारण से भी उनकी मांग पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि को आगे बढाया गया है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *