बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर आए नीलकंठ आईवीएफ

उदयपुर। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित, नीलकंठ आईवीएफ उदयपुर, आईवीएफ, आईयूआई, आईसीएसआई, एम्ब्रयो फ्रीजिंग और विट्रीफिकेशन के साथ-साथ लेप्रोस्कोपिक और हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी जैसी उन्नत तकनीक सहित फर्टिलिटी ट्रीटमंट प्रदान करता है।
नीलकंठ आईवीएफ उदयपुर में नीलकंठ आईवीएफ़ की 21वीं वर्षगांठ और मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में बॉलीवुड आइकन गुलशन ग्रोवर आए। गुलशन ग्रोवर इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे दम्पतियों को समस्या का सामना करने और फर्टिलिटी विशेषज्ञ से सलाह लेने की बात पर ज़ोर देते हैं। उनका कहना है की जब एक दंपति का माता-पिता बनने का सुख एक साथ है तो नि:संतानता की समस्या में भी पति पत्नी दोनों को समाधान ढूँढना चाहिए और फर्टिलिटी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
नीलकंठ आईवीएफ की निदेशक और और सीनियर प्रजनन विशेषज्ञ डॉ. सिमी सूद ने नीलकंठ आईवीएफ द्वारा नि:संतान दंपत्तियों की सेवा के 21 वर्ष पूरे करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। नि:संतानता के बारे में उन्होंने बताया कि हम बढ़ती जागरूकता से खुश हैं और इस बात की भी खुशी है कि बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर समाज में इनफर्टिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के उनके मकसद में उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने समाज में इनफर्टिलिटी से जुड़ी वर्जनाओं को तोडऩे के महत्व पर जोर दिया।
नीलकंठ आईवीएफ के वैज्ञानिक निदेशक डॉ. आशीष सूद ने इनफर्टिलिटी यानि नि:संतानता की व्यापकता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे हमारी आबादी का 10-14 प्रतिशत प्रभावित होता है, जिसमें से 40-50 प्रतिशत समय पुरुष कारक भी इनफर्टिलिटी के लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने मेगा इनफर्टिलिटी कैंप जैसे आयोजनों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने और एडवांस फर्टिलिटी ट्रीटमंट के बारे में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डॉ. आशीष सूद ने कहा कि नीलकंठ आईवीएफ ने अपनी 21 साल की एक सफल यात्रा पूरी की है और हम उन सभी के आभारी हैं जो नीलकंठ की टीम का हिस्सा रहे हैं। हमारा मानना है कि हर जोड़ा माता-पिता बनने का हकदार है। हमारा लक्ष्य अपने पेशंट्स को सर्वोत्तम संभव फर्टिलिटी ट्रीटमंट प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नीलकंठ आईवीएफ द्वारा विशेष छूट और ऑफर के साथ आयोजित होने वाले मेगा कैंप उन जोड़ों की मदद के लिए भी आयोजित किए जाते हैं जो उच्च लागत वाले फर्टिलिटी ट्रीटमंट का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। उनका लक्ष्य आईवीएफ उपचार को सभी के लिए किफायती बनाना और गुणवत्तापूर्ण फर्टिलिटी ट्रीटमेंट प्रदान करना है। इस मेगा इनफर्टिलिटी कैंप का उद्देश्य लोगों को पुरुष और महिला इनफर्टिलिटी के मुद्दों, और नयी ट्रीटमंट तकनीकों के बारे में जागरूक करना और आईवीएफ से जुड़े मिथकों को दूर करना है।


नीलकंठ आईवीएफ, उदयपुर, डॉ. सिमी सूद और डॉ. आशीष सूद द्वारा स्थापित एक एनएबीएच- मान्यता प्राप्त एडवांस फर्टिलिटी सेंटर है। डॉ. सिमी सूद और डॉ. आशीष सूद ने दक्षिणी राजस्थान में आईवीएफ की शुरूआत की और उन्हें इस क्षेत्र की पहली सफल ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ देने का श्रेय भी जाता है। आईवीएफ को किफायती बनाने के मिशन के साथ, नीलकंठ आईवीएफ़ सेंटर फर्टिलिटी समाधान चाहने वाले दम्पतियों के लिए एक अत्याधुनिक आईवीएफ़ केंद्र बन गया है। एडवांस फर्टिलिटी तकनीकों के साथ, नीलकंठ आईवीएफ ने पूरे राजस्थान में फर्टिलिटी ट्रीटमंट में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related Posts

उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

उदयपुर। क्रिएटिव सर्किल उदयपुर की ओर से शनिवार को होने वाली ‘गूगल कर ले रे…’ नाट्य प्रस्तुति में भाग लेने के लिए पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का शुक्रवार शाम…

उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग की सहायक आचार्य डॉ शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में सह…

You Missed

उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

  • December 12, 2025
  • 4 views
उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

  • December 12, 2025
  • 5 views
उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

  • December 12, 2025
  • 4 views
नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

  • December 11, 2025
  • 3 views
उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

  • December 11, 2025
  • 4 views
उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी

  • December 10, 2025
  • 5 views
उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी