उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में आयड़ तीर्थ पर वर्षावास कर रहे आचार्य श्री मृदुरत्नसागर सूरिश्वर ने संवत्सरी महापर्व पर शुक्रवार को बारसा सूत्र पर प्रवचन देते हुए कहा कि कल्पसूत्र की मूल 1200 गाथाओं का विवरण इस सूत्र में है। इसका श्रवण करने से सौभाग्य प्राप्त होता है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष तेज सिंह बोल्या एवं मंत्री कुलदीप नाहर ने सकल संघ से क्षमायाचना की। संवत्सरी महापर्व के प्रवचन के दौरान राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी सकल संघ से क्षमायाचना की। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।
महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शाम को संवत्सरी के बड़े प्रतिक्रमण के पश्चात सभी ने आपस में एक दूसरे से वर्ष भर जाने-अनजाने में गलती से मन दुखाया हो इसके लिए ‘‘मिच्छामि दुक्कड़ं’’ किया। शनिवार को 16, 8, 5, 3 एवं इससे कम उपवास तथा प्रतिदिन एकासने करने वाले तपस्वियों के सामूहिक पारणे आयड़ तीर्थ पर कराए जाएंगे।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *