जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद इकाई द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुये डाउराम हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना चारभुजा,
जिला राजसमंद एवं उसके दलाल भंवरनाथ (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में आरोपी नही बनाने की एवज में डाउराम हैड कानिस्टबेल, पुलिस थाना चारभुजा, जिला राजसमंद द्वारा उसके दलाल भंवरनाथ (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा। जिस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की राजसमंद इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अनूप सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया।

आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये डाउराम निवासी अर्जुनगढ़, पुलिस थाना देवगढ़, जिला राजसमंद हाल हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना चारभुजा, जिला राजसमंद एवं उसके दलाल भंवरनाथ निवासी जस्सा जी का गुढ़ा, पुलिस थाना चारभुजा, जिला राजसमंद (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *