उदयपुर। श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के प्रमुख कर्णधार रहे स्व.अशोक सिंघल परिवार ने बुधवार को अतुलनीय योगदान देते हुए उदयपुर में 6 करोड़ का द्वितीय चेक प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले मंदिर Ram Mandir हेतु भेंट किया।
उदयपुर नगर निगम उप महापौर एवं प्रमुख निधि संकलन कर्ता ram mandir nidhi samarpan पारस सिंघवी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्व. अशोक सिंघल परिवार की तरफ से मंदिर निर्माण हेतु 11 करोड़ रुपए सहयोग देने का संकल्प लिया था जिसमें 5 करोड़ रुपए का चेक अरविंद सिंगल द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है। शेष बची राशि 6 करोड़ रुपए का दूसरा चेक बुधवार को प्रदान किया गया।
सिंगल परिवार श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में वर्षों से सक्रिय रहा है। स्व अशोक सिंघल ने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इसमें अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्हीं के सपनों को साकार होता हुआ देख उदयपुर के सिंगल परिवार द्वारा मंदिर निर्माण मैं 11 करोड़ रुपए की राशि देने का संकल्प लिया गया।
निधि संकलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्री वर्धन, चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद, विभाग संघ चालक हेमेंद्र श्रीमाली, महानगर संचालक गोविंद अग्रवाल, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी एवं अरविंद सिंघल एवं परिवार जन उपस्थित रहे।
भारत में अगले एक वर्ष में एसीपीआई लाएगा मरीन कम्पोस्टिंग तकनीक
डॉ. तुक्तक भानावत उदयपुर। एसोसिएशन ऑफ कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स इन इंडिया (एसीपीआई) भारत में अगले एक वर्ष में मरीन कम्पोस्टिंग तकनीक लेकर आ रहा है। इससे सीधे तौर पर समुद्र, नदियों…