उदयपुर. सुखेर पुलिस ने एकलिंगजी में गुजराती पर्यटक की कार चोरी के मामले में दो जनों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने इस घटना को लेकर आरोपीगण की तलाश केे लिए टीमें राजसंमद, भीलवाडा आदि स्थानों पर भेजा। मुखबिर की सूचना पर टीम ने आरोपी सुरेश पुत्र लक्ष्मण नाथ निवासीशास्त्री नगर, भीलवाडा व रामदेव पुत्र प्यारचंद निवासी भोपालपुरा,शास्त्री नगर,भीलवाडा को भीलवाडा से गिरफ्तार किया। उनकी निशादेही से चोरी हुई कार को बरामद किया गया। बाद में उनको न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया। टीम में महेन्द्र सिंह, नन्दकिशोर गुर्जर व निर्मल कुमार शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि कैलाशपुरी स्थित एकलिंगजी दर्शन आए गुजराज के घड़ी साबरकांठा निवासी देवेन्द्र सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 25 दिसम्बर की रात को कैलाशपुरी धर्मशाला के बाहर से उनकी कार खड़ी की जो कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल स्वरूप मेवाडा, वृताधिकारी जितेन्द्र आंचलिया के सुपरविजन में सुखेर थानाधिकारी मुकेश सोनी द्वारा गठित टीम ने तकनीकी व मुखबिर की सूचना से पता किया कि घटना में चुराई हुइ कार नेगडिया टोल नाके से रात्रि के समय राजसमंद की तरफ निकली है। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई और आरोपी भीलवाड़ा में पकड़ाए।
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत
उदयपुर। अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त…