जयपुर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अद्र्वशासकीय पत्र लिखकर बाड़मेर जिले में बाखासर के रण क्षेत्र में बंदरगाह निर्माण की संभावना एवं कार्य योजना के संबंध में राज्य में कार्यरत अर्न्तराष्ट्रीय कम्पनीयों से तकनीकी एवं वैश्विक अनुभव का सहयोग लेकर केन्द्र सरकार के स्तर उचित कार्रवाई कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया है।

साथ ही उन्होनें वेदान्ता गु्रप के संस्थापक अनिल अग्रवाल सें उक्त संबंध में वैश्विक अनुभव का लाभ दिलाने सहित तकनीकी एवं अन्य सहयोग का अनुरोध किया है। राजस्व मंत्री ने बताया कि राज्य में नवीन चिकित्सा भवनों एवं ऑक्सीजन प्लांट्स के वर्चुअल लोकार्पण एव शिलान्यास से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को संबल मिला है। उन्होनें कहा कि राजस्थान-गुजरात सीमा पर बाखासर क्षेत्र के रण क्षेत्र में बन्दरगाह निर्माण करवाने से औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को अप्रत्याशित गति मिल सकेगी। पश्चिमी राजस्थान में कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस के साथ ही ग्रेनाइट, बेन्टोनाइट, लाइम, लिग्नाइट जैसे खनिज पदार्थो के भण्डार है, वहीं जीरा, इसबगोल, ग्वार, बाजरा, खजूर, अनार के साथ ही कपड़ा उद्योग, हस्तशिल्प सहित कई बहुमूल्य चीजें उपलब्ध हैं जो निर्यात भी हो रही है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *